भूकंप के झटकों से हिला पिथौरागढ़, घरों से बाहर निकले लोग

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) अभी हाल ही में उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। फिर आज पिथौरागढ़ में भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका करीब 12: 37 मिनट पर आया। इसके बाद 12:45 बजे दोबारा तेज झटके महसूस हुए। जिसके बाद लोग दहशत में आकर घरों से
 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) अभी हाल ही में उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। फिर आज  पिथौरागढ़ में भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका करीब 12: 37 मिनट पर आया। इसके बाद 12:45 बजे दोबारा तेज झटके महसूस हुए। जिसके बाद लोग दहशत में आकर घरों से बाहर निकल गए।

भूकंप कितनी तीव्रता का था और उसका केंद्र क्या था यह अभी पता नहीं लग पाया है। लेकिन आपदा नियंत्रण विभाग के अनुसार अभी तक कहीं भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता 3.2 मैग्निट्यूड मापी गई थी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)