पिथौरागढ़ | दर्द में तड़पती गर्भवती ने खेत में दिया बच्ची को जन्म, जानिए वजह

पिथौरागढ़(उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है ।यहां मुनस्यारी तहसील के मालूपाती गांव की एक गर्भवती महिला को खेत में ही शिशु को जन्म देना पड़ा। दरअसल मुनस्यारी विकासखंड के मालूपाती गांव से चौना गांव की सड़क तक पहुंचने के लिए 4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।संगीता देवी को शुक्रवार
 

 पिथौरागढ़(उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है ।यहां मुनस्यारी तहसील के मालूपाती गांव की एक गर्भवती महिला को खेत में ही शिशु को जन्म देना पड़ा।

दरअसल मुनस्यारी विकासखंड के मालूपाती गांव से चौना गांव की सड़क तक पहुंचने के लिए 4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।संगीता देवी को शुक्रवार शाम प्रसव पीड़ा हुई। गांव तक सड़क नहीं होने की वजह से परिजन गर्भवती महिला को डोली में लेकर अस्पताल जा रहे थे।

अचानक संगीता को तीव्र पीड़ा होने लगी। दर्द से तड़पती प्रसव पीड़िता को डोली से उतारकर खेत में लिटाया गया। संगीता ने माइनस तीन डिग्री तापमान में खेत में ही शिशु को जन्म दिया।गनीमत रही कि जच्चा और बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost