पिथौरागढ़ | लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसला विमान, ऐसे बची यात्रियों की जान

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर आ रहा विमान नैनीसैनी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। विमान में सवार सभी यात्री और पायलट सुरक्षित हैं। घटना शुक्रवार
 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर आ रहा विमान नैनीसैनी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। विमान में सवार सभी यात्री और पायलट सुरक्षित हैं।

घटना शुक्रवार शाम 3:30 बजे की है, जब हेरिटेज एविएशन का नौ सीटर विमान हिंडन से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचा। लैंडिंग के दौरान विमान फिसलकर रनवे से बाहर चला गया।

रनवे से बाहर जाते ही विमान के रुकने से बड़ा हादसा टल गया। विमान के रनवे से बाहर उतरते ही एयरपोर्ट पर खड़ी फायर ब्रिग्रेड तत्काल मौके पर पहुंच गई। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।

File Image

रनवे से उतरने के कारण विमान की तकनीकी जांच होगी। इसके चलते शनिवार को विमान का संचालन बंद रहेगा।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost