पांच जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में एक बार फिर बदरा झमूकर बरसेंगे। देहरादून स्थित मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे में सूबे के पांच जिलों में भारी बारिश जबकि बाकी जिलों में हल्के दर्जे की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़,और बागेश्वर
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में एक बार फिर बदरा झमूकर बरसेंगे। देहरादून स्थित मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे में सूबे के पांच जिलों में भारी बारिश जबकि बाकी जिलों में हल्के दर्जे की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़,और बागेश्वर जैसे पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है, वहीं दूसरे जिलों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान भी मौसम विभाग ने जताया है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)