मुनस्यारी से लगे उच्च हमालयी क्षेत्र में आया बर्फीला तूफान

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से लगे उच्च हिमालयी क्षेत्र की ऊंची चोटियों पर सोमवार को बर्फीला तूफान आया। जिससे इन क्षेत्रों में धुंध छा गया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट उच्च चोटियों में आए इस तूफान से जहां निचले इलाकों के लोग सहमे हुए
 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से लगे उच्च हिमालयी क्षेत्र की ऊंची चोटियों पर सोमवार को बर्फीला तूफान आया। जिससे इन क्षेत्रों में धुंध छा गया।  अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

उच्च चोटियों में आए इस तूफान से जहां निचले इलाकों के लोग सहमे हुए हैं। हालांकि इस तूफान से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उच्च हिमालयी क्षेत्र मिलम में आईटीबीपी की चौकियां भी सुरक्षित हैं। उन क्षेत्र में तूफान की कोई खबर नहीं हैं और जिन क्षेत्रों में तूफान आया है। वहां तूफान की वहज से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने भी इन क्षेत्रों में बर्फीले तूफान की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का ये पूर्वानुमान सही साबित भी हुआ है।