अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे उत्तराखंड के तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत, 2 गंभीर
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आ रही है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे पिथौरागढ़ के तीन युवाओं की लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ और चंपावत से पांच युवक शनिवार को अयोध्या दर्शनों के लिए निकले थे। रविवार सुबह लखीमपुर खीरी में उनकी कार ट्रैक्टर ट्राली से भिड गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
इस हादसे में क्वीतड़ निवासी कुंदन सिंह सौन (26) वर्ष, पीपली के डौड़ा गांव निवासी चंचल सिंह (40) पुत्र मोहन सिंह और बाराकोट जिला चंपावत हाल निवासी जाखनी पिथौरागढ़ निवासी प्रतीक शर्मा (24) वर्ष पुत्र भुवन चंद्र शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दो युवक गाजरी पीपली निवासी नरेंद्र सिंह धामी और विण निवासी अनिकेत बोरा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पिथौरागढ़ नगर में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और मित्र लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं।