लोकसभा चुनाव | मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चल रही है चुनाव पाठशाला

पिथौरागढ़(उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में चुनाव पाठशाला, यूथ पावर इज बूथ पावर, सैलीब्रेट डेमॉक्रसी विद डिगनिटी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। चुनाव पाठशाला के तहत प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को इकट्ठा कर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया, ई०वी०एम० – वी०वी०पैट आदि से संबन्धित जानकारी दी गयी । साथ
 

पिथौरागढ़(उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में चुनाव पाठशाला, यूथ पावर इज बूथ पावर, सैलीब्रेट डेमॉक्रसी विद डिगनिटी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। चुनाव पाठशाला के तहत प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को इकट्ठा कर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया, ई०वी०एम० – वी०वी०पैट आदि से संबन्धित जानकारी दी गयी ।

साथ ही यूथ पावर इज बूथ पावर एवं सैलीब्रेट डेमॉक्रसी विद डिगनिटी के तहत युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और लोकतन्त्र में युवाओं का महत्व समझाया । उक्त सभी कार्यक्रमों में मतदाताओं को मतदान शपथ दिलाई गयी एवं जिले की स्वीप टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वोटिंग अपील भी की गयी।

देहारादून स्थित परेड ग्राउंड में राज्य पेरा ऑलम्पिक खिलाड़ियों के द्वारा मतदान हेतु शपथ ली गयी। पिथोरागढ़ की चुनाव पाठशाला में स्नेक-लेडर गेम के जरिये युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया

स्वीप स्टेट नोडल ऑफिसर मो० असलम ने खास तौर पर पिथोरागढ़ के प्रयासों को सराहा साथ ही सभी जिलो की स्वीप टीमों की प्रशंसा की एवं उन्हे भविष्य के कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रेरणा देते हैं जो कि लोकतन्त्र की मजबूती मैं अत्यंत लाभकारी है।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/