पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली से शुरु होंगी नियमित हवाई सेवाएं !

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री डा. महेश शर्मा को पत्र लिखकर दिल्ली-देहरादून-लखनऊ और अन्य स्थानों से और अधिक उड़ानें शुरु करने की मांग की है। रावत ने कहा कि पन्तनगर एयरपोर्ट की पूरी क्षमता का उपयोग नही हो पा रहा है, ऐसे में यहां से और उड़ाने संचालित की जा सकती है।
 

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री डा. महेश शर्मा को पत्र लिखकर दिल्ली-देहरादून-लखनऊ और अन्य स्थानों से और अधिक उड़ानें शुरु करने की मांग की है। रावत ने कहा कि पन्तनगर एयरपोर्ट की पूरी क्षमता का उपयोग नही हो पा रहा है, ऐसे में यहां से और उड़ाने संचालित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़, चिन्यालीसौंड़(उत्तरकाशी) एवं गौचर(चमोली) छोटे 10-20 पेसेंजर एयरक्राफ्ट के लिये तैयार है। इन एयरपोर्ट से छोटे एयरक्राफ्ट संचालित किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि इन एयरपोर्ट को चालू करने से पर्यटन, एयर एम्बूलेंस तथा आसान यात्रागमन में लोगों को सहायता होगी। इससे आर्थिक गतिविधियों तथा रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ऱावत ने लिखा है कि राज्य सरकार नई नागरिक उड्डयन नीति में दी गई शर्तें को मानने को पूरी तरह तैयार है।