उत्तराखंड | अनियंत्रित होकर नदी में गिरी आइटीबीपी की बस, मचा हड़कंप
धारचूला(पिथौरागढ़) (उत्तराखंड पोस्ट) आइटीबीपी मिर्थी के जवानों की बस मंगलवार को स्यांकू के पास काली नदी में गिर गई। हादसे में बस में सवार आइटीबीपी चालक और एक एसएसबी का जवान घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आइटीबीपी मिर्थी के जवान बल की बस से तांकुल को गए। वापसी में तवाघाट ज्योतिनाला के पास बस अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे काली नदी में जा गिरी। दुर्घटना में जोशीखेत निवासी आईटीबीपी के चालक दीवान सिंह पिंगल (45) और जोशीखेत कालिका निवासी एसएसबी के हरीश सिंह (30) घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी एसएसबी पोस्ट में दी।
सूचना पर 11वीं वाहिनी एसएसबी डीडीहाट के डिप्टी कमांडेंट प्रणव शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे इंस्पेक्टर अनूप रावत, सुदर्शन, एसआई रमेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव, कांस्टेबल संदीप जाखड़ आदि जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन के दरवाजे और जाली तोड़कर घायल जवानों को बाहर निकाला। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी धारचूला लाया गया।डॉ. जगमोहन गर्ब्याल ने बताया कि जवानों के सिरों में चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया।