उत्तराखंड – पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में पड़ा मिला शव

 
 

पिथौरागढ़ .(उत्तराखंड पोस्ट) द्वाराहाट थाने में तैनात डीडीहाट के भनड़ा गांव निवासी पुलिस कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिसकर्मी का शव उनके किराए के कमरे में में मिला।  पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के कराने के बाद अंतिम सलामी देते हुए शव उनके पैतृक गांव भेजा गया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के डीडीहाट निवासी नवीन कन्याल (47) द्वाराहाट थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बुधवार की सुबह को जब नवीन कन्याल ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। तो उनके साथी उनकी खोज खबर करने के लिए उनके कमरे पर गए।

 

जब साथियों ने दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो साथियों ने किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश किया. अंदर जाकर देखा तो कांस्टेबल नवीन कन्याल अचेतावस्था में पड़े हुए थे. साथियों तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस जवानों और अधिकारियों ने जवान को अंतिम सलामी देते हुए शव को उसके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया है।  फिलहाल जवान की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।