उत्तराखंड- छुट्टी पर घर आए जवान की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम

 
 पिथौरागढ़.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की चर्मा नदी में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक अस्कोट निवासी राहुल धामी 23 वर्ष 12 कुमाऊं रेजीमेंट में पटियाला में तैनात था। वह पांच साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि राहुल कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था।

राहुल कुछ दोस्तों के साथ चर्मा नदी में नहाने गया था। नदी में नहाने के दौरान वह डूब गया। दोस्तों ने इसकी जानकारी एसडीआरएफ को दी। सूचना पर पानागढ़ से एसडीआरएफ जवान और अस्कोट थाना से प्रभारी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में कांस्टेबल जगत सिंह, कवींद्र सिंह मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ ने जवान को नदी से निकालकर 108 एंबुलेंस से सीएचसी डीडीहाट पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक जवान के छोटे भाई भारतेंदु धामी डीडीहाट पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जवान अपने पीछे मां तारा देवी और छोटे भाई भारतेंदु धामी को छोड़ गए हैं।