प्रधानमंत्री मोदी जी के मौन ने उत्तराखंड को बहुत कष्ट पहुंचाया है: हरीश रावत 

 

 रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा  है। हरदा ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी आदतन अपने मन की बात कहते हैं। तराई की हृदय स्थली रुद्रपुर में तराई वासी उनके श्रीमुख से यह सुनना चाहते थे कि किसानों की कर्ज माफी के लिए उनकी आगे के लिए क्या योजनाएं हैं? 

 

 

किसानों के उत्पादों के खरीद मूल्य को वह कानूनी दर्जा देंगे या नहीं देंगे? पंतनगर विश्वविद्यालय जो लंबे समय से एक आर्थिक पैकेज की अपेक्षा कर रहा है, प्रधानमंत्री जी उस पर भी मौन साधे रहे! 

हरीश रावत ने आगे कहा कि उत्तराखंड अपनी बेटी अंकिता के लिए न्याय मांग रहा है, न्याय मिलेगा या नहीं इस पर भी प्रधानमंत्री जी मौन रहे! उत्तराखंड की भूमि, भूमि लुटेरों से लुटती रहेगी इस यक्ष प्रश्न प्रधानमंत्री जी मौन रहे! प्रधानमंत्री जी के मौन ने उत्तराखंड को बहुत कष्ट पहुंचाया है।

आपको बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्रपुर में बीजेपी की विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया और उत्तराखंड के लोगों से बीजेपी को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कांग्रेस को भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और देश तोड़ने वाली पार्टी बताया।