भूकंप का केंद्र रहे उत्तराखंड में अधिकारियों के संपर्क में है PMO: मोदी

सोमवार रात को दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तराखंड के हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होने और भूकंप का केंद्र उत्तराखंड में होने की खबर के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि पीएमओ भूकंप का केंद्र रहे उत्तराखंड में अधिकारियों के संपर्क में है पीएमओ, मैं हर किसी की सुरक्षा की कामना करता हूं।
 

सोमवार रात को दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तराखंड के हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होने और भूकंप का केंद्र उत्तराखंड में होने की खबर के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि पीएमओ भूकंप का केंद्र रहे उत्तराखंड में अधिकारियों के संपर्क में है पीएमओ, मैं हर किसी की सुरक्षा की कामना करता हूं।

वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भूकंप पर रिपोर्ट मांगी है और NDRF को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।
एनडीआरएफ डीजी ने बताया कि एहतियातन भूकंप का केंद्र रहे रूद्रप्रय़ाग के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें रवाना कर दी गयी हैं।

वहीं मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट किया कि उत्तराखण्ड में आए भूंकप से सभी के सुरक्षित होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

गौरतलब है कि सोमवार रात पूरा उत्तर भारत भूकंप के झटकों से थर्रा उठा। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तराखंड के हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गये।

उत्तराखंड के सभी जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पंजाब में चंडीगढ़ समेत दूसरे इलाकों में भी लोगों ने तेज झटके महसूस किए।
काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पीपलकोटी में भूकंप का केंद्र था और भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 21 किलोमीटर नीचे था।

गौरतलब है कि भूकंप की दृष्टि से देश को 4 जोन में बांटा गया है। जोन 2, जोन 3, जोन 4 और जोन 5। सबसे अधिक खतरनाक जोन-5 है, जबकि दिल्ली इससे महज 1 पायदान नीचे जोन-4 यानी हाई डैमेज रिस्क जोन में है।