उत्तराखंड दौरे पर PM मोदी, आदि कैलाश के किए दर्शन, प्रदेशवासियों को 4200 करोड़ की देंगे सौगात

 
 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिन के दौरे पर उत्तराखंड में हैं। PM मोदी ने सबसे पहले पिथौरागढ़ में चीन सीमा पर मौजूद आदि कैलाश पर्वत और पार्वती ताल के दर्शन किए और यहां ध्यान लगाया।

 

नरेंद्र मोदी देश के पहले PM हैं, जो उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत के दर्शन कर रहे हैं। इसके बाद वे जोलींगकोंग में आर्मी, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन और ITBP के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। 

 

दोपहर 12 बजे पीएम मोदी जागेश्वर धाम मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद PM पिथौरागढ़ में एक जनसभा करेंगे। PM दोपहर में पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे, यहां कल्चरल प्रोग्राम और 'लोकल फॉर वोकल' के तहत लगाई गईं प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे। इसके बाद PM मोदी पिथौरागढ़ में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री यहां ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।