राहुल का PM पर हमला, कहा- मोदी जी ने पैसे देकर हमारी सरकार को तोड़ा

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा। राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर उत्तराखंड में पैसे के बल पर कांग्रेस सरकार को गिराने का आरोप लगाया। राहुल गांधी
 

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा। राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर उत्तराखंड में पैसे के बल पर कांग्रेस सरकार को गिराने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। अरूणाचल प्रदेश में उन्होंने (पीएम मोदी) पैसे देकर हमारी सरकार को तोड़ा, अब वही काम फिर उत्तराखंड में उन्होंने किया’। राहुल ने कहा, ‘मोदी चाहते हैं कि हिंदुस्तान में एक ही नेता रहे और वो हो नरेन्द्र मोदी।’

राहुल ने इस दौरान ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल ने शारदा चिटफंड घोटाले और कोलकाता में फ्लाईओवर हादसे को लेकर ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। राहुल ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल आपका क्यों भरोसा करे? अब आप कह रहे हो पुल गिर गया तो कार्यवाही होगी, 5 साल जब वो पुल नहीं बना, तब कार्यवाही क्यों नहीं हुई?

राहुल ने कहा कि जो काम देश में नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं, बंगाल में वो ममता जी कर रही हैं। वो भी चाहती हैं सिर्फ एक ही व्यक्ति का राज हो। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी और तृणमूल का गठबंधन था, और अगर टीएमसी चुनाव जीती है तो उसमें बहुत बड़ा हाथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का था। जबसे कांग्रेस पार्टी और लेफ्ट मिले हैं, तबसे पूरे बंगाल को पता लग गया है कि यहाँ अब ममता जी की सरकार नहीं आने वाली।