बागियों को दाग अच्छे नहीं लगते, SC में दाखिल की अर्जी

भाजपा में शामिल हुए उत्तराखंड कांग्रेस के बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपने ऊपर से निष्कासन का दाग हटाने की अर्जी दाखिल की। जिस पर विस्तृत सुनवाई आगामी 8 फरवरी को होगी। बागी विधायकों ने अपनी अर्जी में लिखा है कि भले ही उन्हें विधानसभा की सदस्यता वापस न मिले, लेकिन उन लगा निष्कासन
 

भाजपा में शामिल हुए उत्तराखंड कांग्रेस के बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपने ऊपर से निष्कासन का दाग हटाने की अर्जी दाखिल की। जिस पर विस्‍‌तृत सुनवाई आगामी 8 फरवरी को होगी।

बागी विधायकों ने अपनी अर्जी में लिखा है कि भले ही उन्हें विधानसभा की सदस्यता वापस न मिले, लेकिन उन लगा निष्कासन का दाग हटा दिया जाए। कांग्रेस के बगावत करने वाले ये सभी विधायक अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।

बागी विधायकों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी पर बुधवार को सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने कहा कि बागियों का पक्ष सुना जाएगा। उन्हें कोर्ट के समक्ष अपनी बात कहने का हक है। इस मामले की सुनवाई आगामी 8 फरवरी को होगी।