टेस्ट टीम में शामिल हुए उत्तराखंड के धाकड़ क्रिकेटर ऋषभ पंत

नॉटिंगम (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे हैं। 20 वर्षीय युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं इस टेस्ट
 

नॉटिंगम (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

20 वर्षीय युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं इस टेस्ट मैच में चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह चोट से उबर कर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए मुरली विजय की जगह शिखर धवन की वापसी हुई है। आपको बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है।

प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: एलिस्टर कुक, केटॉन जेनिग्स, जो रूट (कप्तान), पोप, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)