गौरीकुंड में भीषण बारिश के चलते भूस्खलन, कई लोगों के लापता होने की सूचना

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में देर रात भीषण बारिश के चलते भूस्खलन हो गया। डाट पुलिया के पास भूस्खलन होने के कारण दो दुकानें और एक खोखा पूरी तरह ध्वस्त होकर नहीं में बह गए।
 
 

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में देर रात भीषण बारिश के चलते भूस्खलन हो गया। डाट पुलिया के पास भूस्खलन होने के कारण दो दुकानें और एक खोखा पूरी तरह ध्वस्त होकर नहीं में बह गए।

मलबे की चपेट में आकर 13 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है। जानकारी के मुताबिक इनमें नेपाली और स्थानीय लोग शामिल हैं।

 

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने देर रात ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। देर रात अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू करने में दिक्कतें रही थी। जिस वजह से रेस्क्यू अभियान को रोकना पड़ा। शुक्रवार सुबह एक बार फिर लापता लोगों का रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। हालांकि बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है।