उत्तराखंड - य़हां वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर ही मौत
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रप्रयाग जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है यहां त्रिजूगीनारायण मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई
मिली जानकारी के मुताबिक त्रिजूगीनारायण से सोनप्रयाग मार्ग की ओर वाहन वाहन संख्या UK12CG -0565 आ रहा था जो रास्ते मे अनियंत्रित होकर पहाड़ी मार्ग से निचले मार्ग पर गिर गया, जिससे वाहन चालक की मौके पर ही पर ही मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF द्वारा शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया
मृतक की पहचान मिथलेश उम्र – 34 ग्राम कमेदा त्रिजूगीनारायण, जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।SDRF टीम में मुख्य आरक्षी नितिन रावत, आरक्षी विकास रमोला, अनुसूया प्रसाद, प्रवीण सिंह, भूपेंद्र, टेक्निशीयन सुमित, पेरामीडिक्स विनय मोहन व चालक दीपक कुमार शामिल रहे।