BJP सांसद वरुण गांधी ने परिवार संग किए बाबा केदार के दर्शन, भाई राहुल गांधी से की मुलाकात
Updated: Nov 7, 2023, 13:31 IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी मंगलवार को अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
बता दें वरुण गांधी सोमवार शाम इंडिगो की फ्लाइट से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने यहीं रात्रि विश्राम किया। मंगलवार सुबह वह परिवार के साथ केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे।
उत्तराखंड में पहले से मौजूद उनके चचेरे भाई और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की है । इससे पहले राहुल गांधी भी रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर केदारनाथ धाम पहुंचे थे।