चारधाम यात्रा | लाइन में खड़े होने को लेकर विवाद, पुलिस और यात्रियों के बीच नोकझोंक
इस बीच गुरुवार को केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में लाइन में समूह बनाकर खड़े होने पर पुलिस और यात्रियों के बीच नोकझोंक और हाथापाई हुई। पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत किया गया।
सोनप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है और यात्रा शुरु होने से अब तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
इस बीच गुरुवार को केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में लाइन में समूह बनाकर खड़े होने पर पुलिस और यात्रियों के बीच नोकझोंक और हाथापाई हुई। पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत किया गया।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को सोनप्रयाग में केदारनाथ जाने के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई थी। पुलिस द्वारा लगातार लाउडस्पीकर से यात्रियों से लाइन के हिसाब से आगे बढ़ने की अपील की जा रही थी। इसी दौरान यात्रियों का एक समूह जो लाइन में खड़ा होने के बजाय सीधे आगे बढ़ने लगा। इस पर पुलिस ड्यूटी में तैनात जवान ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया, तो वह नहीं माने और अभद्रता के साथ मारपीट पर उतारू हो गए।
पुलिस के अन्य जवानों ने हस्तक्षेप के बा मामला को शांत हुआ। इधर, पुलिस उपाधीक्षक व यात्रा यातायात नोडल अधिकारी हर्षवर्धनी सुमन ने बताया कि यात्रियों की तरफ से पहले मारपीट की कोशिश की गई, जो अच्छी बात नहीं है। उन्होंने यात्रियों से अनुशासन के साथ अपनी यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।