उत्तराखंड में कुदरत का कहर, हवा में लटका ट्रक, मलबे में दबी गाड़ियां, देखिए LIVE वीडियो

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश पहाड़ी इलाकों में आफत बन चुकी है। इस बीच बड़ी खबर मिली है। रुद्रप्रयाग जिले में रातभर मूसलाधार बारिश हुई। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में कुदरत ने कहर बरपाया है। यहां भूस्खलन होने से भारी तबाही हुई है।
 



रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट)
 उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश पहाड़ी इलाकों में आफत बन चुकी है। इस बीच बड़ी खबर मिली है। रुद्रप्रयाग जिले में रातभर मूसलाधार बारिश हुई। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में कुदरत ने कहर बरपाया है। यहां भूस्खलन होने से भारी तबाही हुई है।

मलबे की चपेट में आकर जेसीबी नदी में गिर गई और ट्रक सहित कई वाहन मलबे में फंस गए है। पहाड़ी से भूस्खलन होने से कई वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। अभी भी कई गाड़ियां हाईवे किनारे अटके हुए हैं। वहीं बोल्डर गिरने से भी वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी प्रदेश में मौसम से राहत नही मिलने वाली है। विभाग ने अगले दो दिन के लिए राज्य में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश में ऑरेज अलर्ट जारी किया है।