उत्तराखंड - अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत
Jun 7, 2024, 13:38 IST
चमोली ( उत्तराखंड पोस्ट) बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। देवली बगड़ के पास एक बुलेरो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की पहचान नरेंद्र पुत्र जयकृत और अरविंद पुत्र जसपाल के रूप में हुई है। दोनों युवक नंदप्रयाग के मासों गांव के रहने वाले थे। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.