उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत, दूसरा गंभीर रुप से घायल
Jan 31, 2024, 14:06 IST
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रप्रयाग से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बुधवार सुबह तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल है।
जानकारी के अनुसार वाहन में दो लोग सवार थे। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंचकर घायल को खाई से निकाल कर 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।