उत्तराखंड | श्रद्धालुओं को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, धामी बोले- जल्द सबको बाहर निकाल लेंगे

केदारनाथ धाम में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए आज तीसरे दिन रेस्क्यू जारी है। अभी भी करीब 1500 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है।
 
 

देहरादून/ रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार रुद्रप्रयाग में रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट ले रहे हैं औऱ अधाकारियों को निर्देशि तकर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार सुबह शासकीय आवास में वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी (रुद्रप्रयाग) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रुद्रप्रयाग) से आपदा प्रभावित क्षेत्र में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त ली।

धामी ने कहा कि हमारी सरकार SDRF, NDRF सहित अन्य बचाव दलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तत्परता से कार्य कर रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है। स्वयं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। जल्द ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा। स्थानीय नागरिकों समेत 5000 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

1500 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी

केदारनाथ धाम में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए आज तीसरे दिन रेस्क्यू जारी है। अभी भी करीब 1500 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है। 

यहां पर देर रात तक हुई बारिश की वजह से मंदाकिनी नदी का जलस्तर का भी ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी वजह से लोगों को शुक्रवार को नदी के किनारे पत्थरों के बीच से निकाला जा रहा था, उस रास्ते को आज बंद कर दिया गया है। 

जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें अब पहाड़ियों पर चढ़कर ऊपर से दूसरी तरफ से नीचे उतारा जा रहा है। ऊपर से नीचे आने के लिए NDRF की टीम ने रस्सी डाली हुई है और उसे रास्ते से लोगों को नीचे लाया जा रहा है। जो लोग पहाड़ी चढ़ने के सक्षम है वही लोग दूसरी तरफ से ऊपर आ पा रहे हैं क्योंकि पहाड़ी पर चढ़ने के लिए कोई साधन नहीं है। श्रद्धालुओं का कहना है कि रेंग-रेंग कर पहाड़ी चढ़ते हैं फिर उसके बाद नीचे उतरने के लिए एनडीआरएफ ने रस्सी डाली हुई है और उसी रस्सी के सहारे नीचे उतर रहे हैं। 

7000 यात्रियों को सुरक्षित निकाला

शुक्रवार को 599 लोगों को हेली सेवाओं से एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किया गया, जबकि सोनप्रयाग से जंगलचट्टी के बीच फंसे 2024 तथा चौमासी से 161 तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू किया गया। अब तक 1353 हेली व 5324 मैलुअल के साथ 303 चौमासी से मिलाकर 6,980 यात्रियों रेस्क्यू हो चुका है।

आज भी भारी बरिश का अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर शनिवार को भी उत्तराखंड में प्रदेश में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 7 जिलों उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं। ऐसे में इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।