उत्तराखंड- यहां आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक बुरी तरह झुलसे
रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां तुंगनाथ के ऊपर चंद्रशिला के पास दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
May 20, 2023, 13:33 IST
रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां तुंगनाथ के ऊपर चंद्रशिला के पास दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
मिली जानकारी के मुताबिक 19 मई को रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि तुंगनाथ से ऊपर चंद्रशिला के पास 02 युवकों पर बिजली गिरने के कारण दोनों झुलस गए हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में सागर नौटियाल पुत्र जगदम्बा प्रसाद, 23 वर्ष व हिमांशु नौटियाल पुत्र पारेश्वर प्रसाद, 29 वर्ष हैं। बताया जा रहा है कि दोनों युवक घनसाली टिहरी के रहने वाले हैं।