गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े की टक्कर लगने से खाई में गिरी महिला, दर्दनाक मौत

 
 

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट)  गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर हादसा हो गया। चीड़बासा हेलिपैड के पास घोड़े की टक्कर से महिला यात्री खाई में जा गिरी।

 

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई से महिला का रेस्क्यू कर गौरीकुण्ड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.। मृतक महिला की पहचान जिखाकोदरिम 45 वर्ष पत्नी जोगिन्द्र कोहरिन निवासी जिला बीरा नेपाल के रूप में हुई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक महिला केदारनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान उसे घोड़े ने टक्कर मार दी। जिस से वो गहरी खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और यात्रा मैनेजमेंट कोर्स के जवान खाई में उतरे। उन्होंने महिला का शव निकालकर सड़क तक पहुंचाया।