सोनप्रयाग गौरी कुंड के बीच वॉश आउट एरिया में पैदल पुल बनाने का कार्य शुरू, सेना कर रही मदद
उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट और रिहैबिलिटेशन सेक्रेटरी सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि अबतक केदारनाथ यात्रा मार्ग के अलग-अलग इलाकों से 9099 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। 2 अगस्त को 7234 यात्रियों और 3 अगस्त को 1865 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया।
सोनप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) सोनप्रयाग गौरी कुंड के बीच वाश आउट एरिया में पैदल पुल बनाने का कार्य शुरू हो गया है। श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए शासन प्रशासन लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। रेस्क्यू कार्यों में तेजी लाने के लिए अब सेना की भी मदद ली जा रही है।
रुद्रप्रयाग जनपद में तैनात 6 ग्रेनेडियर यूनिट कर्नल हितेश वशिष्ठ के नेतृत्व में सेना रास्तों को पुनर्स्थापित करने और पुल बनाने के अलावा सर्च ऑपरेशंस में मदद करेगी। प्राथमिकता के आधार पर पहले सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच वाश आउट हुए मार्ग पर पैदल पुल बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे मौके पर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट और रिहैबिलिटेशन सेक्रेटरी सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि अबतक केदारनाथ यात्रा मार्ग के अलग-अलग इलाकों से 9099 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। 2 अगस्त को 7234 यात्रियों और 3 अगस्त को 1865 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया।
3 अगस्त को केदारनाथ से 43 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया। लिनचौली और भीमबली से कुल 495 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया। भीमबली-लिनचौली से 90 यात्री पैदल-पैदल चौमासी-कालीमठ पहुंचे, वे सभी सुरक्षित हैं।
गौरीकुंड से सोनप्रयाग 1162 यात्री सुरक्षित पहुंचे। चिड़बासा (गौरीकुंड) से 75 तीर्थयात्रियों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अभी भी 1000 यात्री फंसे हुए हैं, उनके रेस्क्यू जारी है।
31 जुलाई की बारिश ने ली 15 जान
उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट और रिहैबिलिटेशन सेक्रेटरी सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 31 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण 15 लोगों की मौत हुई है।
रेस्क्यू में NDRF, SDRF की टीमें जुटी हुई हैं। वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर के जरिए यात्रियों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। NDRF के 83, SDRF,DDRFQj PRD के 168, उत्तराखंड पुलिस विभाग के 126 और फायर ब्रिगेड के 35 जवान अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं।
बंद रास्तों को खोलने के लिए पीडब्लयूडी विभाग की टीमें जुटी हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के 882 कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। जिला प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर 7579257572 और 01364-233387 तथा एक इमरजेंसी नंबर 112 जारी किया है।
22 राज्यों में जारी रहेगा बारिश का दौर
IMD ने आज उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, असम, मेघालय, केरल, तमिलनाडु राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
5 अगस्त को 18 राज्यों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम केरल में बारिश की संभावना जताई है।