उत्तराखंड से दुखद खबर- जंगल की आग बुझाने में झुलसे 2 युवक, दोनों की दर्दनाक मौत

पौड़ी जिले से दर्दनाक हादसे  की खबर सामने आई है । यहां जंगल की आग बुझाने के दौरान दो युवक जंगल की आग में झुलस गए। इस दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों युवक दिल्ली से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कंडुली गांव आए थे।जिले से दर्दनाक हादसे  की खबर सामने आई है । यहां जंगल की आग बुझाने के दौरान दो युवक जंगल की आग में झुलस गए। इस दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों युवक दिल्ली से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कंडुली गांव आए थे।
 
 

पौड़ी.(उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी जिले से दर्दनाक हादसे  की खबर सामने आई है । यहां जंगल की आग बुझाने के दौरान दो युवक जंगल की आग में झुलस गए। इस दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों युवक दिल्ली से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कंडुली गांव आए थे।

 

 मिली जानकारी के मुताबिक घटना पौड़ी जिले के पोखरा ब्लॉक में सोमवार शाम की है। दोनों युवक कुलदीप कुमार(26) पुत्र दीनदयाल नौटियाल और विकास रावत (23) पुत्र महिपाल सिंह  दिल्ली से दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे।शादी समारोह 13 व 14 अप्रैल को होना है। 

सोमवार दोपहर विकास व कुलदीप गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर गधेरे में नहाने गए हुए थे। शाम के वक्त नहाकर वापस लौटने के दौरान उन्होंने जंगल में आग लगी देखी। युवक भी आग बुझाने में जुट गए इस दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर दिया और दोनों युवक आग की चपेट में आ गए।

 

युवकों को आग में गिरा देख तत्काल गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को आग से बाहर निकाला, लेकिन तब तक कुलदीप की मौत हो चुकी थी। जबकि विकास ने अस्कोपताल ले जाते समय दम तोड़ दिया ।