उत्तराखंड में खनन पर रोक हटी, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

उत्तराखंड में खनन पर रोक हट गई है। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने उत्तराखंड सरकार को राहत देते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे लगा दिया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य में शराब और उपखनिज का धंधा ही आमदनी का बड़ा स्रोत हैं। लेकिन एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए
 

उत्तराखंड में खनन पर रोक हट गई है। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने उत्तराखंड सरकार को राहत देते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे लगा दिया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य में शराब और उपखनिज का धंधा ही आमदनी का बड़ा स्रोत हैं। लेकिन एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पूर्व मे हाईकोर्ट ने राज्य मे चार महीने के लिए खनन के कारोबार पर पूरी तरह पाबंदी लगाते हुए उत्तराखंड सरकार को घुटनों के बल बिठा दिया था।


ऐसे मे राज्य के खनन महकमे ने सुप्रीम कोर्ट मे विशेष पुनर्विचार याचिका दायर करते हुए हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में तीन सदस्यीय खंडपीठ ने सरकार की दलीलों सुनते हुए कुछ सलाहों के साथ राहत दी है।