अलर्ट | उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में तूफान का खतरा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने मौसम विभाग के हवाले से आने वाले 5 दिनों तक खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक अपने उत्तराखंड समेत दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार के अलावा अन्य कई राज्यों में तूफान की आशंका जताई गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में फिर धूल भरी
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने मौसम विभाग के हवाले से आने वाले 5 दिनों तक खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।

अलर्ट के मुताबिक अपने उत्तराखंड समेत दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार के अलावा अन्य कई राज्यों में तूफान की आशंका जताई गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में फिर धूल भरी आंधी का अंदेशा जताया गया है।

इससे पहले बुधवार देर रात आए तूफान और धूल भरी आंधी ने देश कई कई हिस्सों खासकर यूपी और राजस्थान में बड़ी तबाही मचाई। इस तूफान की चपेट में आकर अबतक 129 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा करीब 200 लोग घायल भी हुए हैं। इसके बाद मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया। फिलहाल एनडीएमए ने मौसम विभाग के हवाले से 5 दिनों का अलर्ट जारी किया है।ैौो2 

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)