उत्तराखंड- अब पहाड़ के सुरजीत नेगी की चमकी किस्मत, dream11 से बने करोड़पति

 
 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कई युवा Dream11 में अपनी टीम बनाकर करोड़ों रुपए जीत चुके हैं।  अब चमोली जिले के पूर्व सैनिक सुरजीत सिंह नेगी करोड़पति बने है।

 

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के नन्दा नगर के चरी गांव के रहने वाले सुरजीत नेगी ने बीते दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैच की अपनी टीम फेंटेसी लीग ड्रीम 11 पर बनाई थी। उनकी बनाई इस टीम को न केवल नंबर वन की रैंक हासिल हुई बल्कि उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि भी जीत ली।

 

सुरजीत की जीत पर नन्दानगर के लोगों में खुशी का माहौल है। नेगी के गांव में उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, बता दें कि पूर्व में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके सुरजीत नेगी वर्तमान में राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में बतौर सुरक्षाकर्मी कार्यरत है।