उत्तराखंड में बड़ा हादसा -  स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत

टिहरी जिले के सुवाखोली-अलमस-नगुण मोटर मार्ग पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया । यहां एक स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पटल गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।
 
 

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी जिले के सुवाखोली-अलमस-नगुण मोटर मार्ग पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया । यहां एक स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पटल गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।

 

 देर रात हुई इस दुर्घटना की खबर स्थानीय लोगों की सुबह की समय लगी। स्थानीय लोगों ने थत्यूड़ थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थत्यूड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई दोनों कार सवारों के शव वाहन से बाहर निकाले गए । गाड़ी में दोनों व्यक्ति सुबह मृत अवस्था मे मिले।

 

मृतकों की पहचान अखिल बिष्ट (28 वर्ष) पुत्र सुरेश बिष्ट और अंकित रावत (27 वर्ष) पुत्र बलबीर रावत के रूप में की गई। दोनों मृतक उत्तरकाशी के रहने वाले हैं।