उत्तराखंड - पहाड़ की इस बेटी ने कर दिया कमाल, इस कंपनी में मिला सालाना 84.88 लाख रुपये का पैकेज

 
 

टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से एक कदम आगे हैं। उत्तराखंड की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही है। अब टिहरी गढ़वाल जनपद के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव निवासी पूजा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

 

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बीटेक की वर्ष 2023 बैच की छात्रा पूजा ने सालाना 84.88 लाख रुपये का पैकेज मिला है। यह यह पैकेज प्रतिष्ठित साफ्टवेयर कंपनी एटलासियन ने आफर किया।

 

ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि कारपोरेट जगत की जरूरतों का सही ढंग से आकलन करके उन्हें शिक्षा से जोड़ने और नई तकनीकें सिखाने की व्यवस्था से ग्राफिक एरा को वर्ल्ड रैंकिंग में जगह मिली है।

टिहरी गढ़वाल जनपद के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव निवासी पूजा के पिता जय सिंह ठेकेदार हैं। पूजा ने इस कामयाबी के लिए अपने अभिभावकों के साथ ही ग्राफिक एरा को श्रेय दिया है। पूजा ने कहा कि संस्थान के चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला खुद क्लास लेकर कठिन विषयों को भी बहुत सहज ढंग से समझाते हैं।