निकाय चुनाव | टिहरी में बढ़ी भाजपा-कांग्रेस की मुश्किलें, 15 बागी उम्मीदवार मैदान में उतरे

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है क्योंकि टिकट कटने से खफा दावेदारों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर आए हैं। आपको बता दें कि नगर पालिका नई टिहरी समेत चंबा, नरेंद्रनगर, घनसाली, चमियाला और लंबगांव में कुल 15 दावेदारों ने पार्टी
 

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है क्योंकि टिकट कटने से खफा दावेदारों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर आए हैं।

आपको बता दें कि नगर पालिका नई टिहरी समेत चंबा, नरेंद्रनगर, घनसाली, चमियाला और लंबगांव में कुल 15 दावेदारों ने पार्टी के निर्णय के खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया है। ये सभी बागी वो हैं जो अपनी-अपनी पार्टी यानी भाजपा और कांग्रेस से टिकट मिलने की आश में लम्बे समय से तैयारी कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने इन्हें टिकट नही दिया।

बता दें कि इस बार के निकाय चुनाव में पूरे जनपद में भाजपा से 6 और कांग्रेस से 9 दावेदार पार्टी के निर्णय खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।

Follow us on twitter – https://twitter।com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/