विकास का आधुनिक मॉडल बनेगा टिहरी : CM रावत

रविवार को टिहरी पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बसन्तोत्सव के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि टिहरी आगामी दो-तीन साल में विकास का आधुनिक मॉडल के रुप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि टिहरी में जो कार्य हुए है वे शुरुआत मात्र है लेकिन भविष्य में यहां पर्यटन
 

रविवार को टिहरी पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बसन्तोत्सव के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि टिहरी आगामी दो-तीन साल में विकास का आधुनिक मॉडल के रुप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि टिहरी में जो कार्य हुए है वे शुरुआत मात्र है लेकिन भविष्य में यहां पर्यटन के माध्यम से रोजगार के नये अवसर खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने पर्यटन मंत्री एवं स्थानीय विधायक दिनेश धनै द्वारा प्रस्तुत आठ सूत्रीय मांगों पर कहा कि सरकार आधी मांगों को इस वर्ष पूरा करेगी और बाकी मांगों को 2017 में पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जाखणीधार के नवाकोट-जोगि याणा -श्रीकोट- रतोली ग्राम तक 3 किमी तक मोटर मार्ग निर्माण की भी घोषणा की।