उत्तराखंड | जंगली मशरूम खाने से बेटे के बाद मां-बेटी की मौत, दो की हालत गंभीर

टिहरी(उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी के एक गांव में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से बच्चे अभिराज की मौत के बाद मां और बेटी ने भी दम तोड़ दिया। परिवार के दो अन्य सदस्य जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहे हैं। बता दें 30 अगस्त रात को थौलधार ब्लॉक के ग्राम गैर नगुण निवासी एक
 

टिहरी(उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी के एक गांव में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से बच्चे अभिराज की मौत के बाद मां और बेटी ने भी दम तोड़ दिया। परिवार के दो अन्य सदस्य जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहे हैं।

बता दें 30 अगस्त रात को थौलधार ब्लॉक के ग्राम गैर नगुण निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्य जंगली मशरूम की सब्जी खाने से बीमार हो गए थे।एक अगस्त को देहरादून के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान अभिराज ने दम तोड़ दिया था।

इसके बाद अनीता देवी, शिवानी सहित शिवदास और छटांगी देवी को भी देहरादून इलाज के लिए भेजा गया।सोमवार को देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल में सुबह अनीता देवी, उसकी बेटी शिवानी ने भी दम तोड़ दिया है। वहीं,सास-ससुर की हालत गंभीर है।

 Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost