उत्तराखंड-  पूजा के लिए आए दो लोग अलकनंदा में डूबे, तलाश जारी

 

टिहरी  ( उत्तराखंड पोस्ट ) टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है।  कीर्तिनगर के ढुंडप्रयाग घाट पर मंगलवार को पूजा के लिए आए लोगों में एक महिला और एक व्यक्ति अलकनंदा नदी में डूबने से लापता हो गए।

 

 

जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के जबरौली गांव से करीब 15-16 श्रद्धालु  4 नवंबर को पूजा-अर्चना के लिए ढूंढ प्रयाग पहुंचे थे। दोपहर 12 बजे पूजा संपन्न होने के बाद सभी श्रद्धालु स्नान के लिए अलकनंदा नदी में डुबकी लगाने लगे. इसी दौरान आशा देवी(40) पत्नी गजपाल सिंह गुसाईं डूबने लगी। 

 आशा बचाने की कोशिश में जसवंत सिंह (54) नदी में कूदे पर इस प्रयास में वह भी डूब गए। देखते ही देखते दोनों आंखों से ओझल हो गए.  मौके पर चीख पुकार के साथ अफरा-तफरी मच गई. साथ आए लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन शुरू की, लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली.इसके बाद आनन-फानन पुलिस को घटना की सूचना दी गई




 सूचना पर कीर्तिनगर पुलिस टीम और एसडीआरएफ श्रीनगर को मौके पर आर्य ने बताया कि सूचना पर कीर्तिनगर पुलिस टीम और एसडीआरएफ श्रीनगर को मौके पर बुलाया गया।  संयुक्त रूप से दोनों की तलाश की गई पर अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।