उत्तराखंड | क्वारंटीन किए गए युवक की मौत, घर का था इकलौता चिराग

टिहरी(उत्तराखंड पोस्ट) भिलंगना ब्लॉक के चमोल गांव में क्वारंटीन किए गए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत की खबर से यवक के घर में कोहराम मचा हुआ है । जानकारी के मुताबिक चमोल गांव निवासी दर्मियान सिंह रावत ऊधमसिंहनगर में होटल में नौकरी करता था। लॉकडाउन के चलते वह 12 मई
 

टिहरी(उत्तराखंड पोस्ट) भिलंगना ब्लॉक के चमोल गांव में क्वारंटीन किए गए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत की खबर से यवक के घर में कोहराम मचा हुआ है ।

जानकारी के मुताबिक चमोल गांव निवासी दर्मियान सिंह रावत ऊधमसिंहनगर में होटल में नौकरी करता था। लॉकडाउन के चलते वह 12 मई को अपने गांव पहुंचा था। जहां उसे गांव के समीप ही एक निजी विद्यालय में क्वारंटीन किया गया था।

बताया जा रहा है कि 17 मई की शाम को दर्मियान की पत्नी सुषमा देवी उसे चाय देने गई थी। युवक स्कूल के कमरे से बेहोश पड़ा हुआ था। ग्राम प्रधान हीरामणि जोशी और परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गए।प्राथमिक उपचार के बाद भी जब युवक को होश नहीं आया तो चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर कर दिया।

DEMO PIC

जहां सोमवार रात को युवक ने दम तोड़ दिया। दर्मियान सिंह में कोरोना संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं थे।बेहोशी के दौरान युवक की जांच की गई थी तो शुगर बढ़ा हुआ था। डॉक्टरों ने युवक की मौत का कारण अटैक पड़ना बताया है।वह अपने वृद्व माता-पिता की एकलौती संतान थी।बेटे के चले जाने से वृद्व माता-पिता, पत्नी और तीन नादान बच्चे बेसहारा हो गए।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/