उत्तराखंड- शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जानें पूरा मामला
टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी जिले के घनसाली में शनिवार को एक शिक्षक का शव नदी से बरामद हुआ है। बता दें कि शिवरात्रि के दिन सुबह 41 वर्षीय बालगोविंद थपलियाल अपने घर से कहीं चले गए। जिसके बाद से वो लापता चल रहे थे।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह घनसाली स्थित अजय भट्ट सरस्वती विद्यामंदिर बेलेश्वर के शिक्षक बालगोविंद थपलियाल की लापता होने की सूचना मिली जिसके बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा भिलंगना नदी में सर्च अभियान चलाया गया। दिनभर नदी में उसकी तलाश करती रही लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। फिलहाल रात होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया। सुबह होते ही फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया।
शनिवार दोपहर कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक बालगोविंद थपलियाल का शव भिलंगना नदी से बरामद किया गया है। वही पर उनकी चप्पल और सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।