उत्तराखंड के इन 7 जिलों में आज होगी जमकर बारिश, मानसून को लेकर भी आई अच्छी ख़बर
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार राज्य के जिन सात जिलों में बारिश होने का अनुमान है, उनमें 5 जिले गढ़वाल मंडल के हैं जबकि कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है।
Jun 19, 2024, 11:03 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भी गर्मी इस साल प्रचंड रुप दिखा रही है तो धधकते जंगलों ने मुसीबत को दोगुना कर दिया है। चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हैं। हालांकि इस बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर है। प्रदेश के7 पहाड़ी जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में वर्षा का तेज दौर आ सकता है, इसके लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। किसानों को भी फसलों को लेकर जरूरी सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार राज्य के जिन सात जिलों में बारिश होने का अनुमान है, उनमें 5 जिले गढ़वाल मंडल के हैं जबकि कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में तेज बारिश का अनुमान है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश होगी।
मौसम विभाग ने बिजली चमकने और तेज झक्कड़ चलने का अनुमान भी जारी किया है। पौड़ी गढ़वाल जिले के कुछ इलाकों में झक्कड़ के साथ ही गर्जन और बिजली चमकने की चेतावनी है। अल्मोड़ा जिले के लिए भी ऐसा ही अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार के लिए भी बिजली चमकने, बादलों की गर्जना और तेज झक्कड़ चलने का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 2-3 दिन बाद मानसून उत्तराखंड में दस्तक देगा। अभी प्री मानसून बारिश होगी। आज होने वाली बारिश गर्मी से तो राहत दिलाएगी ही, वनाग्नि को बुझाने के साथ ही धुंध को दूर करेगी।