खतरे में इन शिक्षकों की नौकरी, सरकार के आदेश से बढ़ी मुश्किल

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] निजि स्कूलों में बेसिक और जूनियर स्तर पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए अब अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करना अनिवार्य हो गया है। टीईटी नहीं करने वाले शिक्षकों की नौकरी भी जा सकती है। केंद्र सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में भी टीईटी को सख्ती से लागू करने के आदेश
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] निजि स्कूलों में बेसिक और जूनियर स्तर पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए अब अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करना अनिवार्य हो गया है।

टीईटी नहीं करने वाले शिक्षकों की नौकरी भी जा सकती है। केंद्र सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में भी टीईटी को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने इस मामले में राज्य सरकार को दिशा-निर्देश भेजे हैं। एमएचआरडी की संयुक्त सचिव अनिता कर्णवाल ने राज्य को भेजे पत्र में टीईटी को लेकर विस्तार से केंद्र सरकार की चिंता को जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि एनसीटीई ने 25 अगस्त 2010 को जारी नोटिफिकेशन में शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता के बारे में स्पष्ट प्रावधान कर दिया था।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)