जिम कार्बेट में बाघ ने मजदूर को बनाया निवाला, मचा हड़कंप

 
 

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) रामनगर के जिम कार्बेट में बाघ का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज में बाघ ने एक मजदूर को एक बार फिर से निवाला बनाया है। मजदूर की मौत के बाद से हड़कंप मच गया है।

 

मृतक श्रमिक 58 वर्षीय राम बहादुर नेपाली मूल का था । जिसकी उम्र 57 वर्ष थी । मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को कार्बेट के ढिकाला रेंज में एक मजदूर झाड़ी काटने का काम कर रहा था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया।

 

बाघ के हमला करने पर उसके साथियों ने शोर मचाया। वन्य कर्मियों ने 12 राउंड फायरिंग की। जिसके बाद बाघ मजदूर के शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी सहित अन्य वनाधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेज दिया गया है।

बता दें कि जिम कार्बेट में ये एक महीने के भीतर बाघ के हमले में हुई दूसरी मौत है। वहीं ढिकाला ज़ोन में हुई घटना से वनकर्मियों के साथ ही पर्यटकों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।