उत्तराखंड से दुखद  खबर-  ततैया के झुंड ने पिता-पुत्र पर किया हमला, दोनों की माैत

 
 

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट ) टिहरी से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है । जौनपुर ब्लॉक के ग्राम सभा तुनेटा में ततैया के काटने से पिता पुत्र की मौत हो गई।  घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

 

मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को सुंदरलाल (47) निवासी तुनेटा अपने बेटे अभिषेक (8) के साथ गाय को चराने के लिए जंगल की ओर जा रहे थे। तभी अचानक कई ततैया ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया गया।. सुंदरलाल अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए. बावजूद इसके ततैया का हमला दोनों पर जारी रहा जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

आनन-फानन में ग्रामीण दोनों को लेकर उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. उपचार के दौरान पिता और पुत्र दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के बाद से सुंदरलाल के परिवार सदमे में है. इसके साथ ही गांव में शोक की लहर है.