उत्तराखंड में बड़ा हादसा- नहाते समय दो सगे भाईयों की डूबने से मौत , परिवार में कोहराम
हरिद्वार ( उत्तराखंड पोस्ट ) हरिद्वार से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां धनौरी में रतमऊ नदी पर बावन दर्रा में नहाने के दौरान दो सगे भाइयों की मौत हुई है।
मृतकों की पहचान आफरीन(18) व दानिश(19) निवासी अलीगढ़, राव हजीरा डेल कोतवाली नगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मिली जानाकारी के मुताबिक दोनों परिवार के साथ रविवार को अलीगढ़ से पिरान कलियर जियारत करने आए थे।
बताया गया कि दोनों अपनी मां और छोटे भाई के साथ नहाने के लिए बावन दर्रा में उतरे थे। नहाने के दौरान दोनों पानी की गहराई में डूबने लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। परिजनों का शोर-शराबा सुनकर मदद के लिए आसपास के लोग पहुंचे। लेकिन दोनों नदी में डूब गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने गोताखोर की मदद से दोनो को कुंड से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए है।