उत्तराखंड- हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई दो छात्राएं, मचा हड़कंप
Aug 31, 2024, 11:27 IST
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ) हरिद्वार जिले के लक्सर से बड़ी खबर सामने आई है। अकबरपुर ऊद गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास की कक्षा नौ और 10वीं में पड़ने वाली छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। छात्राओं के गायब होने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं लक्सर और ज्वालापुर की रहने वाली है। सूचना पर दोनों छात्राओं के परिजनों ने सुबह हॉस्टल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए।
सूचना मिलने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार और लक्सर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों छात्राओं की तलाश शुरू कर ली है। पुलिस तमाम एंगल से मामले की जांच कर रही है । इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.