गौरीकुंड हादसे में लापता लोगों में से दो और शव बरामद, 16 की तलाश जारी
केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में हुए भूस्खलन में लापता लोगों में से शनिवार सुबह दो के शव बरामद हुए हैं। अब तक 23 में से सात शव बरामद हो चुके हैं। 16 अभी भी लापता चल रहे हैं।
Aug 12, 2023, 17:29 IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में हुए भूस्खलन में लापता लोगों में से शनिवार सुबह दो के शव बरामद हुए हैं। अब तक 23 में से सात शव बरामद हो चुके हैं। 16 अभी भी लापता चल रहे हैं।
बता दें कि रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर गौरीकुंड डाटपुल के पास 3 जुलाई की रात्रि लगभग 11.30 बजे बारिश के बीच हुए भारी भूस्खलन से तीन दुकानें बह गई थी। इस हादसे में 23 लोग लापता हो गए थे, 7 शव बरामद कर लिए गए थे। शनिवार सुबह दो के शव बरामद हुए हैं बाकी 16 लोगों की तलाश में टीम में जुटी हुई है।