उत्तराखंड - आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, परिजनों में कोहराम
) पिथौरागढ़ से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। छिपला केदार क्षेत्र में कीड़ाजड़ी निकालने गए दो युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
पिथौरागढ़ ( उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। छिपला केदार क्षेत्र में कीड़ाजड़ी निकालने गए दो युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
मृतकों की पहचान पंकज सिंह (28) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी सौप तोक और जितेंद्र सिंह कुंवर (32) पुत्र दौलत सिंह कुंवर निवासी सौप तोक के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार धारचूला तहसील क्षेत्र के गर्गुवा ग्राम पंचायत के सौप तोक निवासी दोनों युवक लगभग 15 दिन पहले अन्य ग्रामीणों के साथ कीड़ाजड़ी निकालने के लिए छिपला केदार क्षेत्र में गए हुए थे।
तीन दिन पहले ख़राब मौसम होने के चलते दोनों युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहां पर कोई संचार नेटवर्क काम नहीं होने के कारण साथ में मौजूद ग्रामीणों ने धारचूला पहुंचकर परिजनों को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है दोनों युवकों का अंतिम संस्कार उसी क्षेत्र में कर दिया गया है। बुग्यालों तक पहुंचने के लिए बेहद खतरनाक चट्टानी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में वहां से शवों को नीचे लाना संभव नहीं था। हादसे के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।