उत्तराखंड- यहां नहर में डूबने से ढाई साल के मासूम की मौत, परिजनों में कोहराम

 

उधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है । यहां छतरपुर कॉलोनी में नहर में डूबने से ढाई साल की मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक छतरपुर कॉलोनी निवासी अमरनाथ गुरुवार को 11 बजे के करीब आंगनबाड़ी केंद्र पर छोड़ कर आए थे। जहां से वह बाहर निकलकर खेलते-खलते नहर के पास पहुंच गया और पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। आस पास लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। लेकिन जब तक लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 

परिजनों ने आंगनबाड़ी केंद्र संचालक की लापरवाही से उनके बेटे की मौत का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि वह अपने बेटे शिवम को आंगनबाड़ी केंद्र छोड़ कर आए थे। लेकिन कुछ देर बाद उन्हें अपने बेटे की मौत की खबर मिली।

वहीं आंगनबाड़ी केंद्र प्रबंधन का कहना है कि मृतक का बड़ा भाई उनके केंद्र में पढ़ता है। लेकिन शिवम का अब तक केंद्र में दाखिला नहीं हुआ है। जिस वजह से उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती और ना ही उनकी कोई लापरवाही है।