उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली वारदात,  13 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या

 

 काशीपुर ( उत्तराखंड पोस्ट ) उधम सिंह नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। जसपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म फिर हत्या का मामला सामने आया है। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 

 

परिजनों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को बच्ची का शव गांव के पास गन्ने के खेत में खून से लथपथ हालत में मिला।  उसे तुरंत जसपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

 

 

 परिजनों के मुताबिक, बेटी के शरीर पर दर्जनों चोटों के निशान हैं। उन्होंने दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई है । घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। गुस्साए लोगों ने अस्पताल के बाहर भी प्रदर्शन किया।

 

जसपुर सीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना बेहद गंभीर है और जांच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।